Shai Hope depart, Md Amir Strikes early, In trying to clear the in-field on the off side, Shai Hope is caught by Mohammad Hafeez near the cover region off Mohammad Amir’s bowling. Hope departs for 11 as Windies lose their first wicket in the chase.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत शानदार रही, लेकिन पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज को शाई होप (11) के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्म्द आमिर ने होप को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच आउट कराया। पहले विकेट के लिए गेल और होप के बीच 36 रन की साझेदारी हुई।
#WorldCup2019 #PAKvsWI #ShaiHope #MdAmir